ओयो की मासिक किराये पर कमरा लेने वालों को 20 प्रतिशत छूट की पेशकश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 05:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) किराये पर कमरे देने वाली ओयो की इकाई ‘ओयो लाइफ’ ने मंगलवार को मासिक किराये पर 20 प्रतिशत छूट की पेशकश की। ग्राहकों को यह सुविधा उनके किराये पर कमरा लेने के बाद चौथे महीने से मिलना शुरू होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उसने अपनी किराये पर दी जाने वाली परिसंपत्तियों पर कई सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। ओयो लाइफ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, गुरुग्राम, नोएडा, बेंगलुरू और पुणे जैसे नौ शहरों में यह सुविधा देती है।

कंपनी ने साझा रहने की इस सेवा (को-लिविंग) के लिए मकान मालिकों से 200 से अधिक इमारतों को किराये पर लिया है। कंपनी छात्रों और कामकाजी लोगों को अपनी इस सेवा के तहत मासिक किराये पर कमरे या एक ही कमरे में कई बिस्तरों (छात्रावास की तरह) की पेशकश करती है।

कंपनी ने कहा कि लंबी अवधि के लिए किराये का घर ढूंढ रहे लोगों को चौथे महीने से ओयो लाइफ की परिसंपत्तियों पर मासिक किराये में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

कंपनी ने कहा कि इससे ग्राहकों को किराये में सालाना 40,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

कोविड-19 संकट के दौरान ओयो लाइफ में रहने वालों छात्रों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए कंपनी ने हड़प्पा से साझेदारी की है। यहां छात्रों को डिजिटल मार्केटिं, कारोबार विश्लेषण और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे कई विशेष पाठ्यक्रमों की पेशकश की जाती है।

इसके अलावा धुलाई की सुविधा के लिए उसने ‘पिक माई लॉन्ड्री’, ‘धोबी लॉकर’ और ’ओह माई वाश’ जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा पुणे और बेंगलुरू में सस्ती कीमतों पर आसान आवागमन के लिए कंपनी ने युलु बाइक्स के साथ भी साझेदारी की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News