इफ्को रबी सत्र के लिये डीएपी, एनपीके उर्वरकों के दाम नहीं बढ़ायेगी

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 10:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि ‘इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-आपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) का रबी मौसम की बुवाई के दौरान डाय-अमोनियम फास्फेट (डीएपी) और नाइट्रोजन, पोटेशियम एवं फास्फोरस (एनपीके) उर्वरकों के अधिकतम खुदरा मूल्य में वृद्धि करने की कोई योजना नहीं है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने ट्वीट किया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन फिर भी इफ्को खाद की कीमत नहीं बढ़ायेगी।
उन्होंने कहा कि रबी सत्र (शीतकालीन बिजाई वाली फसल) के दौरान डीएपी और एनपीके उर्वरकों की एमआरपी बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। रबी मौसम की प्रमुख फसलों में गेहूं, चना और सरसों शामिल हैं।
इफको एक प्रमुख सहकारी समिति है जो उर्वरकों के विनिर्माण और विपणन के व्यवसाय में लगी है। देश में इसके पांच विनिर्माण संयंत्र हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News