इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही शुद्ध मुनाफा 66 प्रतिशत घटकर 273 करोड़ रुपये रहा

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 10:37 PM (IST)

नई दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष के जून में समाप्त हुई पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा करीब 66 प्रतिशत घटकर 273 करोड़ रुपये रह गया।
इस आवास वित्तपोषक कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 802 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आईबीएचएफएल) ने एक नियामकीय सूचना में कहा है कि वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 33.7 प्रतिशत घटकर 2,578 करोड़ रुपये रह गई जो वर्ष 2019-20 की समान अवधि में 3,386 करोड़ रुपये थी।
आईबीएचएफएल ने कहा कि रिजर्वबैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर एस एस मुंद्रा को 12 अगस्त, 2020 से कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है।

इसमें कहा गया है कि समीर गहलौत ने कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन के पद से मुक्त हो गये हैं और उन्हें निदेशक मंडल में गैर- कार्यकारी निदेशक नामित किया गया है।
चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की अपने प्रबंधनाधीन संपत्तियों में 12 प्रतिशत वृद्धि की योजना है

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News