सोना 730 रुपये, चांदी 1,520 रुपये तेज

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 06:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) रुपये के कमजोर रहने के बीच बहुमूल्य धातुओं के भाव में शुक्रवार को तेजी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 730 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,520 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार सोना 730 रुपये बढ़कर 53,691 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले सत्र के कारोबार में सोना 52,961 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी का भाव 1,520 रुपये की तेजी के साथ 70,500 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। पिछले सत्र के कारोबार में चांदी भाव 68,980 रुपये प्रति किलोग्राम था।

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 74.90 बंद हुआ।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,951 डॉलर और चांदी 26.91 डॉलर प्रति औंस पर रही।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को बाजार में सोने में कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि डालर की कमजारी और अमेरिका में सरकारी बांड पर प्रतिफल में गिरावट के रुझान और वहां आर्थिक आंकड़ों के कमजोर बने रहने से सोने चांदी को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चीन की खुदारा बिक्री भी कमजो है जबिक वह कोराना वायरस संक्रमण से पार पा लेने का दावा कर रहा है।

दमानी ने कहा कि भारत में सोने का भाव 52,300 - 53,000 रुपये के दायरे में रह सकती हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News