आयात शुल्क मूल्य बढ़ने की संभावना से पाम तेल में सुधार

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 11:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) आयातित तेलों का आयात शुल्क मूल्य बढ़ाने की संभावनाओं के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार रहा।
बाजार सूत्रों ने कहा कि पामतेल के आयात शुल्क मूल्य, पहले के 680 डॉलर प्रति क्विन्टल की खरीद कीमत पर लगाया गया था जो अब 730 डॉलर प्रति क्विन्टल है। इसलिए शुक्रवार को घोषित होने वाले आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि की संभावना है। बाजार पर भी इसका असर देखा गया।

सूत्रों ने सस्ते आयातित तेलों की मार से स्थानीय किसानों को बचाने के लिए सरकार से आयातित तेलों के आयात शुल्क में वृद्धि करने की मांग की है। ताकि इनकी कीमतें घरेलू तेलों की बराबरी करें और मंडियों में घरेलू तेलों की खपत बढ़ सके जिससे स्थानीय तेल तिलहन उत्पादक किसान और तेल उद्योग को फायदा पहुंचे।

सूत्रों का कहना है कि चीन जैसा देश, सोयाबीन तेल का एक भी लीटर तेल आयात नहीं करता और अपने उद्योगों को चलाने के लिए सिर्फ सोयाबीन तिलहन का आयात करता है। दूसरी तरफ भारत में 70 प्रतिशत तक खाद्य तेलों का आयात होता है। इसके परिणामस्वरूप घरेलू तिलहन ऊपज मंडियों में नहीं खप पाती हैं जो एक विरोधाभास की स्थिति है।

तेल-तिलहन के बंद भाव बृहस्पतिवार को इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 5,095- 5,145 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,580- 4,630 रुपये।

वनस्पति घी- 965 - 1,070 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,960 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,785- 1,845 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,280 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,585 - 1,725 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,695 - 1,815 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,250 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 8,100 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला-7,400 से 7,450 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,100 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,950 रुपये।

पामोलीन कांडला- 8,150 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,615- 3,640 लूज में 3,350--3,415 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News