टाटा मोटर्स ने स्वास्थ्य, स्वच्छता से जुड़े उत्पाद पेश किये

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 06:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि उसने अपने उपभोक्ताओं के लिये स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े कई उत्पाद पेश किये हैं।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के अनुरूप ये उत्पाद तैयार किये हैं, ताकि कार मालिकों को अतिरिक्त सुरक्षा स्तर प्राप्त हो सके।

उसने कहा कि ये सभी मूल उत्पाद के तौर पर उपलब्ध कराये जायेंगे और देश भर के उसके सभी आउटलेट में उपलब्ध होंगे। इन उत्पादों में एयर प्यूरीफायर, एयर फिल्टर और सेनिटाइजेशन किट शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि एयर प्यूरीफायर को सभी टाटा कारों के कप होल्डर स्लॉट में आसानी से फिट किया जा सकता है। दूसरी ओर एयर फिल्टर को नेक्सन और हैरियर में अभी लगाया जा सकता है। सेनिटाइजेशन किट में हैंड सेनिटाइजर, एन95 मास्क, हैंड ग्लव्स, सेफ्टी टच की, टिशू बॉक्स, मिस्ट डिफ्यूजर आदि शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News