पीएनबी के शेयरधारकों ने दी शेयरों की बिक्री से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की इजाजत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को बताया कि उसके शेयरधारकों ने पूंजी आधार बढ़ाने के लिए शेयरों की बिक्री के जरिए 7,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि एक अप्रैल को पीएनबी में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय के बाद उसके शुरुआती बहीखाते को शेयरधारकों ने मंजूरी दी।
पीएनबी ने बताया कि वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), एफपीओ, राइट निर्गम या ऐसे ही किसी अन्य अनुमति प्राप्त तरीके से 7,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति दी, जिसका इस्तेमाल इक्विटी शेयर पूंजी बढ़ाने के लिए किया जाएगा। हालांकि, यह फैसला बाजार की दशाओं पर निर्भर करेगा।
इस समय पीएनबी में भारत सरकार की 85.59 प्रतिशत हिस्सेदारी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News