खादी ने रेशमी मास्क वाले गिफ्ट बॉक्स की पेशकश की

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 06:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा तैयार किए गए एक गिफ्ट बॉक्स की पेशकश की, जिसमें हाथ से बने चार रेशमी मास्क हैं।

केवीआईसी के गिफ्ट बॉक्स में मास्क हैं, जिन्हें हाथ से बने काले रंग के कागज के डिब्बे में रखा गया है और इस पर सुनहरे रंग से उभरी हुई छपाई है।
इस गिफ्ट बॉक्स की कीमत 500 रुपये है और ये दिल्ली-एनसीआर के सभी केवीआईसी खुदरा बिक्री केंद्रों में उपलब्ध है।
एमएसएमई मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गडकरी ने इस गिफ्ट बॉक्स की तारीफ करते हुए कहा कि सुरक्षा के साथ त्योहार मनाने के लिए यह एक सटीक उत्पाद है।

केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि गिफ्ट बॉक्स की पेशकश का मकसद विदेशी बाजार की मांग को पूरा करना है, क्योंकि त्योहारों के मौसम के दौरान वहां बड़ी संख्या में भारतीय लोग अपने प्रियजनों को उचित कीमत वाले उपहार देना चाहते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News