हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री जुलाई में चार प्रतिशत घटी

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 05:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री जुलाई में 3.97 प्रतिशत घटकर 5,14,509 इकाई रह गई। जुलाई, 2019 में कंपनी ने 5,35,810 वाहन बेचे थे।
हीरो मोटोकॉर्प ने शनिवार को बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से आर्थिक सुस्ती के बावजूद कंपनी ने जून की तुलना में बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्जकी है। पिछले साल के समान महीने की तुलना में कंपनी की थोक आपूर्ति का आंकड़ा करीब 95 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
कंपनी ने कहा कि आगे चलकर देश के विभिन्न हिस्सों में सूक्ष्म पाबंदियों से कंपनी की बिक्री प्रभावित हो सकती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News