विशत डायग्नॉस्टिक्स को आईसीएमआर से मिली कोविड-19 एंटीजन जांच किट आपूर्ति की मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 05:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) मुंबई की कंपनी विशत डायग्नॉस्टिक्स को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से कोविड-19 रैपिट एंटीजन जांच किट की आपूर्ति की मंजूरी मिल गयी है। इन जांच किट का विनिर्माण कोरिस बायोकॉन्सेप्ट ने किया है।

विशत डायग्नॉस्टिक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी की योजना इस जांच किट को ‘कोविड-19 एंटीजन रेस्पी-स्ट्रिप’ ब्रांड नाम से पेश करने की है। इसकी कीमत 425 रुपये होगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रतीक चैताला ने कहा, ‘‘कोविड-19 एंटीजन रेस्पी-स्ट्रिप को यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र में बिक्री की अनुमति देने वाला ‘सीई’ प्रमाणन मिला है। आईसीएमआर ने कंपनी की किट सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने की अनुमति दी है। यही हमारी कंपनी की अन्य उत्पादों के मुकाबले बढत बनाने की प्रमुख ताकत भी है।’’
बयान के मुताबिक यह किट 15 मिनट में परिणाम दिखा सकती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News