मारुति ने एस-क्रॉस के पेट्रोल संस्करण की बुकिंग शुरू की

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 02:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने एस-क्रॉस मॉडल के पेट्रोल संस्करण के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
कंपनी इस मॉडल को अगले महीने पेश करने जा रही है।
मारुति ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह मॉडल 1.5 लीटर के बीएस-6 पेट्रोल पावरट्रेन इंजन के साथ उपलब्ध होगा। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी लगी होगी।
कंपनी एस-क्रॉस की बिक्री अपने नेक्सा नेटवर्क के जरिये करती है। पहले यह मॉडल सिर्फ डीजल इंजन विकल्प में आता था। जिस समय यह मॉडल पेश किया गया था, इसमें फिएट का 1.6 लीटर का इंजन लगा था। बाद में इसमें 1.3 लीटर के पावरट्रेन इंजन का इस्तेमाल होने लगा।
एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नेक्सा के पोर्टफोलियो में एस-क्रॉस का विशेष स्थान है। यह नेक्सा का प्रमुख उत्पाद है। अब तक इसके ग्राहकों की संख्या 1.25 लाख है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News