प्राभजीत सिंह बने उबर इंडिया, दक्षिण एशिया के अध्यक्ष

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 02:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्राभजीत सिंह को भारत और दक्षिण एशिया परिचालन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभावी है। वह अपनी नयी भूमिका में कंपनी के आवागमन व्यवसाय की वृद्धि के अगले चरण की निगरानी करेंगे। वह भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में वाहन चालकों व यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे।

इससे पहले सिंह परिचालन निदेशक (भारत और दक्षिण एशिया) तथा हेड ऑफ सिटीज के पद पर कार्यरत थे।

उबर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक (एशिया प्रशांत) प्रदीप परमेश्वरन ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्राभ भारत और दक्षिण एशिया के लिये उबर के नये अध्यक्ष के रूप में मेरी जगह ले रहे हैं। भारत और दक्षिण एशिया हमारे सबसे तेजी से बढ़ते व सबसे रणनीतिक बाजारों में से एक है। प्राभ एक उत्साही और नवोन्मेषी कार्यकारी हैं तथा वह उबर को जमीनी स्तर से यहां तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News