इरकॉन इंटरनेशनल का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 115 करोड़ रुपए हुआ

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 12:29 AM (IST)

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15.73 प्रतिशत बढ़कर 115.40 करोड़ रुपए हो गया।
कंपनी ने बीएसई को एक नियामकीय सूचना में बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 99.71 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी की आय, मार्च 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान मामूली बढ़कर 1,896.53 करोड़ रुपये की हुई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,852.96 करोड़ रुपये थी।
एक साल पहले की समान अवधि में 1,632.38 करोड़ रुपये के खर्च की तुलना में समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 1,745.34 करोड़ रुपये हो गया।
पूरे वर्ष के लिए भी, कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा बढ़कर 485.31 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 450.07 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2019-20 में उसके वित्तीय प्रदर्शन पर कोविड-19 महामारी का कोई बड़ा प्रभाव नहीं हुआ।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वर्ष 2019-20 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2.06 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। यह अंतिम लाभांश 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर पर 13.45 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अलावा होगा। इस प्रस्ताव को कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News