शॉपर्स स्टॉप के सीईओ राजीव सूरी का इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 10:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) खुदरा क्षेत्र की कंपनी शॉपर्स स्टॉप के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजीव सूरी ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
के रहेजा कार्प समूह की इस कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में सूरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।
कंपनी ने कहा, ‘‘राजीव सूरी ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। वह देश के बाहर एक कंपनी में जा रहे हैं। उनका इस्तीफा 25 अगस्त, 2020 से प्रभावी होगा।’’
निदेशक मंडल ने कंपनी की मनोनयन, पारितोषिक और कामकाज के संचालन से संबंधित समिति को इस भूमिका के लिए एक उचित उम्मीदवार को चिह्ति करने और उसके नाम की सिफारिश करने को कहा है। इस दौरान कंपनी का प्रबंधन अनुभवी सीएक्सओ समिति करेगी।
शॉपर्स स्टॉप फैशन और सौंदर्य ब्रांड की खुदरा कपंनी है। देश के 44 शहरों में यह 90 डिपार्टमेंट स्टोर का परिचालन करती है।
वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की आमदनी 3,380.98 करोड़ रुपये रही थी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News