ब्रिटेन की अनुषंगी इकाई को बंद करेगा एक्सिस बैंक

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 09:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने अपनी ब्रिटेन की अनुषंगी इकाई को बंद करने का फैसला किया है। बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस फैसले से उसकी वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं होगा।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एक्सिस बैंक ने कहा कि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय रणनीति की समीक्षा कर रहा है। इसी के तहत उसने भारतीय बैंकिंग बाजार पर ध्यान केंद्रित करने और यहां संभावनाओं का दोहन करने का फैसला किया है।
बैंक ने कहा कि अपने इसी उद्देश्य के तहत उसने अपनी अनुषंगी एक्सिस बैंक यूके लि. का परिचालन पूरी तरह बंद करने का फैसलला किया है। बैंक ने अनुषंगी के बैंकिंग लाइसेंस को अप्रैल, 2021 तक छोड़ने का लक्ष्य रखा है। ब्रिटेन के नियामक प्रूडेंशियल नियामक प्राधिकरण और वित्तीय व्यवहार प्राधिकरण दोनों द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है।
बैंक ने कहा कि एक संगठन के रूप में वह अपने सभी अंशधारकों को अधिकतम मूल्य उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। बैंक ने कहा कि परिचालन को बंद करने की प्रक्रिया के दौरान एक्सिस बैंक यूके के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ कामकाज में पूरी पारदर्शिता बरतेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News