घरेलू विमानन सेवा फिर चालू करना अच्छा कदम : एसोचैम

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 03:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) उद्योग मंडल एसोचैम ने शुक्रवार को सरकार के घरेलू उड़ान फिर शुरू करने के फैसले का स्वागत किया। उसने कहा कि जीवन और आर्थिक गतिविधियों को चलते रहना होगा। पर्यटन और विमानन क्षेत्र अकेले ही अर्थव्यवस्था को गति दे सकते हैं।

एसोचैम की पर्यटन परिषद के प्रमुख सुभाष गोयल ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से मौजूदा समय में 3.8 करोड़ लोगों का रोजगार दांव पर लगा है।

उन्होने कहा, ‘‘जीवन और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियां चलती रहनी चाहिए। हमें कोविड-19 के साथ रहना सीखना होगा। हम पीतज्वर और तपेदिक के साथ भी यात्रा करना सीख चुके हैं।’’
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ाने जून से शुरू होने की उम्मीद जतायी।

गोयल पर्यटन क्षेत्र के संगठनों के महासंघ (फेथ) के भी सचिव हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ पर्यटन और विमानन क्षेत्र अकेले ही अर्थव्यवस्था को दोबारा शुरू कर सकते हैं, क्योंकि वह रोजगार पैदा करते हैं और आर्थिक वृद्धि के इंजन हैं।’’
गोयल ने कहा, ‘‘ वर्तमान में 3.8 करोड़ नौकरियां दांव पर हैं। केवल आर्थिक गतिविधियां ही उन्हें बचा सकती हैं।’’
नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कड़े नियमों के साथ एक तिहाई घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने की अनुमति दे दी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News