ओएनजीसी, एनटीपीसी नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय के लिए संयुक्त उद्यम स्थापित करेंगे

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 02:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) भारत की शीर्ष तेल और गैस उत्पादक ओएनजीसी और देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने का प्रारंभिक समझौता किया है।
ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और एनटीपीसी लिमिटेड ने इस समझौते के अंतिम रूप देने के लिए 21 मई 2020 को नयी दिल्ली में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए।

इस एमओयू से दोनों कंपनियों को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
बयान के मुताबिक इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों भारत में और विदेश में पवन ऊर्जा सहित नवीकरणीय बिजली परिसंपत्तियों की स्थापना करने की संभावनाएं तलाशेंगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News