बजाज फिनसर्व का शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 06:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) बजाज फिनसर्व का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 77 प्रतिशत घट गया। यह 194 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में 839 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि कोविड-19 के प्रभाव को हटा दिया जाए तो कंपनी को समीक्षावधि में 1,001 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ होता।

समीक्षावधि में कंपनी की एकीकृत शुद्ध आय दो प्रतिशत बढ़कर 13,294 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 12,995 करोड़ रुपये थी।

सालाना आधार पर कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे अधिक शुद्ध लाभ और कुल आय दर्ज की है।

इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,369 करोड़ रुपये रहा जो 2018-19 में 3,219 करोड़ रुपये था।

इसी तरह आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत आय 54,351 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 42,606 करोड़ रुपये थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News