नासकॉम ने तेलंगाना सरकार के लिए तैयार किया लॉकडाउन प्रबंधन प्रौद्योगिकी मंच

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 02:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन नासकॉम के कोविड-19 कार्यबल ने तेलंगाना सरकार के लिए एक तकनीकी मंच तैयार किया है। यह मंच राज्य सरकार को लॉकडाउन (बंद) के प्रबंधन में सोच-समझकर निर्णय लेने या चरणबद्ध तरीके से उसमें छूट देने में मदद करेगा।

नासकॉम ने सोमवार को एक बयान में कहा कि तेलंगाना सरकार के साथ मिलकर यह मंच बनाया गया है। यह मंच बंद के दौरान उद्योगों के लगातार पुनरोद्धार और उसके लिए सोच-समझकर फैसले लेने में मदद करेगा। साथ ही राज्य भर में चरणबद्ध तरीके से उद्योगों को दोबारा खोलने में भी मदद करेगा।

यह एक खुला प्रौद्योगिकी मंच है जो एक साथ कई समाधानों पर काम करता है। यह 30 से ज्यादा सरकारी और सार्वजनिक डेटाबेस पर पहुंच के साथ एक बार में 100 ज्यादा डैशबोर्ड पर काम की सहूलियत देता है। यह केंद्र और राज्य सरकारों को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए आंकड़ों पर आधारित सोच-विचार कर निर्णय लेने में मदद देने वाला मंच है।

नासकॉम कार्यबल में शामिल इंटेल इंडिया की कंट्री प्रमुख और इंटेल के डेटा केंद्र की समूह उपाध्यक्ष निवृत्ति राय ने कहा कि नासकॉम कार्यबल के भागीदार के तौर पर हमने देश के लिए एक प्रौद्योगिकी आधारित ‘पैनडेमिक रिस्पांस’ मंच तैयार किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News