टूर परिचालक संघ की पर्यटन क्षेत्र के लिए राहत पैकेज की मांग

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 05:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) पर्यटन क्षेत्र की इकाई ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स’ (आईएटीओ) ने रविवार को सरकार से पर्यटन क्षेत्र के लिए राहत पैकेज जारी करने की मांग रखी। कोरोना वायरस संकट के चलते विभिन्न यात्रा प्रतिबंधों के चलते पर्यटन क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में से एक है।
आईएटीओ ने एक बयान में कहा कि पर्यटन क्षेत्र ने लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) का पूरी तरह समर्थन किया है। इस वजह से पर्यटन उद्योग भारी नुकसान और नकदी की कमी से जूझ रहा है। इससे पूरे उद्योग के अस्तित्व को लेकर ही सवाल खड़ा हो गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘इस संकट से उबरने में मदद के लिए आईएटीओ चाहता है कि सरकार घरेलू, बाहरी हर तरह की बुकिंग पर एक साल के लिए जीएसटी हटा दे।’’ इसके अलावा पर्यटन उद्योग चाहता है कि होटलों, विमान कंपनियों, और लक्जरी रेलगाड़ियों, वन्य जीव सफारी और चुंगी कर के तौर पर राज्यों को किया गया अग्रिम भुगतान भी वापस कर दिया जाए।
आईएटीओ ने सरकार से राहत पैकेज देने की भी मांग की ताकि कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जा सके। बाकी पिछले साल के कारोबार के आधार पर कंपनियों के दफ्तरों की परिचालन लागत निकाली जा सके।
आईएटीओ के अध्यक्ष प्रणव सरकार ने कहा कि सरकार की ओर से राहत पैकेज दिया जाना बहुत जरूरी है। केंद्र और राज्य सरकारों दोनों ने निर्देश दिया है कि कर्मचारियों को नौकरी से ना निकाला जाए और उन्हें पूरा वेतन भी दिया जाए। अब ऐसे में बिना किसी कारोबार के वेतन देने का काम थोड़ा मुश्किल है। हमें यह भी नहीं पता है कि यह हालात कब तक रहने वाली है और कब हम अपना कारोबार फिर से पटरी पर ला पाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News