मांग बढ़ने और सीमित स्टॉक से सरसों तेल में सुधार

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 05:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में मिले जुले रुख के बीच बृहस्पतिवार को स्थानीय तेल तिलहन बाजार में देशी हल्के तेलों की मांग होने से सरसों में सुधार देखने को मिला।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हरियाणा में सहकारी संस्था नाफेड के पास पिछले साल खरीदे गये सरसों का थोड़ा बहुत स्टॉक बचा है। उसने इसके लिए बोली आमंत्रित की है। कारोबारियों ने बृहस्पतिवार को इसके लिए 3,974 रुपये क्विन्टल की बोली लगाई है। दूसरी ओर जम्मू में सरसों का भाव 4,450 रुपये क्विन्टल है बोला जा रहा है। इसमें जीएसटी अलग से लगेगा। जबकि वायदा कारोबार में मई, जून अनुबंध के लिये 4,025 रुपये क्विंटल का भाव बोला जा रहा है। यह भाव बारदाना, मंडी शुल्क और अन्य खर्चे सहित है, इसके साथ ही 42 प्रतिशत की कंडीशन भी इसमें है। रबी मौसम की नई फसल आने के मौके पर वायदा बाजार में भाव नीचे होने से किसानों को उनकी लागत मिलना भी मुश्किल है।
सूत्रों ने कहा कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरुकता के बीच सरसों, सूरजमुखी, बिनौला, मूंगफली आदि जैसे हल्के तेलों की मांग बढ़ रही है। दूसरी तरफ पामोलीन एवं पाम तेलों की मांग कम हो रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता पुराने ढर्रे पर लौट रहे हैं। इन परिरस्थितियों में सरसों में सुधार देखने को मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि देश में सरसों की पैदावार 80-85 लाख टन रहने का अनुमान है और सहकारी संस्था नाफेड न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से इसमें से 15-20 लाख टन के बीच खरीद करती है। बाकी फसल को बाजार के हालात पर छोड़ दिया जाता है। उनका मानना है कि ऐसी स्थिति में किसानों को सट्टेबाजों के चंगुल से बचाने और 4,425 रुपये क्विंटल का एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए नाफेड को कम से कम 50 लाख टन सरसों की खरीद सुनिश्चित करनी चाहिये। इसमें बारदाना, मंडी शुल्क व मंडी के अन्य खर्च अलग से देने होंगे।

बृहस्पतिवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,225 - 4,250 रुपये।

मूंगफली दाना - 4,800 - 4,825 रुपये।

वनस्पति घी- 1,005 - 1,210 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,850 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,930 - 1,975 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,820 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,365 - 1,515 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,415 - 1,560 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,050 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,600 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,850 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,400 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,900 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,050 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,300 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,900- 4,000 लूज में 3,700--3,750 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,380 रुपये


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News