एसजेवीएन अंतरिम लाभांश के रूप में 400 करोड़ रुपये केंद्र, 179 करोड़ रुपये हिमाल प्रदेश को दिया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 09:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन ने मंगलवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये अंतरिम लाभांश के रूप में केंद्र को 400 करोड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश को 179 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
एसजेवीएन भारत सरकार अैर हिमाचल प्रदेश सरकार की संयुक्त उद्यम है।

कंपनी न एक बयान में कहा, ‘‘एसजेवीएन चेयरमैन नंद लाल शर्मा ने अंतरिम लाभांश के रूप में 179.35 करोड़ रुपये का चेक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को दिया।’’
एसजेवीएन ने पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के लिये 668.07 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।
कंपनी के अनुसार, ‘‘अंतरिम लाभांश के रूप में 400.32 करोड़ रुपये भारत सरकार को और 88.40 करोड़ रुपये अन्य शेयरधारकों को दी जा रही है।’’ एसजेवीएन में हिमाचल प्रदेश सरकार की 26.85 प्रतिशत जबकि भारत सरकार की 59.92 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि 13.23 प्रतिशत हिस्सेदारी लोगों के पास है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News