कोरोना: आकाश एजूकेशनल ने पीएम केयर्स, दिल्ली पुलिस सोसाइटी किया एक करोड़ रुपये का योगदान
punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 07:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) आकाश एजूकेशनल सविर्सिज लिमिटेड (एईएसएल) ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के प्रयास में सरकार को एक करोड़ रुपये का योगदान किया है।
इस राशि में से 50 लाख रुपये का योगदान पीएम केयर्स कोष में किया गया है जबकि 50 लाख रुपये की राशि दिल्ली पुलिस कल्याण सोसायटी में दी गई है।
एईएसएल के निदेशक और सीईओ आकाश चौधरी ने कहा, ‘‘इस अत्यंत कठिन समय में राष्ट्र का समर्थन करना हमारी जिम्मेदारी बनती है।’ एईएसएल मेडिकल, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के लिये छात्रों को तैयार करती है। पिछले 32 साल से वह इस काम में लगी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
इस राशि में से 50 लाख रुपये का योगदान पीएम केयर्स कोष में किया गया है जबकि 50 लाख रुपये की राशि दिल्ली पुलिस कल्याण सोसायटी में दी गई है।
एईएसएल के निदेशक और सीईओ आकाश चौधरी ने कहा, ‘‘इस अत्यंत कठिन समय में राष्ट्र का समर्थन करना हमारी जिम्मेदारी बनती है।’ एईएसएल मेडिकल, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के लिये छात्रों को तैयार करती है। पिछले 32 साल से वह इस काम में लगी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।