रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 85.67 प्रति डॉलर पर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 05:19 PM (IST)

मुंबईः अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बुधवार को छह पैसे की बढ़त के साथ 85.67 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर आशावाद एवं जवाबी शुल्क को कुछ और समय के लिए टालने के फैसले से घरेलू मुद्रा को बल मिला। हालांकि, विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल के 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बने रहने से रुपए का लाभ सीमित रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार मे रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.84 पर खुला। दिन में 85.93 से 85.65 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में यह 85.67 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त है। रुपया मंगलवार को 21 पैसे की बढ़त के साथ 85.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष अनुसंधान विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले रुपया 85.90 के आसपास कमजोर खुला लेकिन शुरुआती गिरावट के बाद थोड़ा संभला। व्यापार समझौते पर जारी बातचीत एवं शुल्क को और कुछ समय के टालने से थोड़ी राहत मिली। इससे रुपए को स्थिरता मिली तथा 86.00 के स्तर के आसपास और गिरावट को रोकने में मदद मिली। रुपए के 85.30 से 86.20 के दायरे में कारोबार करने के आसार हैं।''
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.02 पर पहुंच गया। स्थानीय शेयर बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 176.43 अंक की गिरावट के साथ 83,536.08 अंक पर जबकि निफ्टी 46.40 अंक के नुकसान के साथ 25,476.10 अंक पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 26.12 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।