सुजुकी मोटर गुजरात के संयंत्र 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 08:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को बताया कि देशव्यापी बंद के मद्देनजर गुजरात स्थित सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) के संयंत्र 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कोविड-19 महामारी पर सरकार के ताजा निर्देशों के बाद यह फैसला किया गया कि एसएमजी अपने संयंत्रों में बंदी की अवधि को 14 अप्रैल तक बढ़ाएगी।
इससे पहले कंपनी ने 31 मार्च 2020 तक विनिर्माण को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी।

एसएमजी ठेके पर मारुति सुजुकी इंडिया के लिए कारों का विनिर्माण करती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News