जिलेट को 47 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली: पुरुष प्रसाधन उत्पाद बनाने वाली कंपनी जिलेट इंडिया को जून 2016 में समाप्त हुई चौथी तिमाही में 46.90 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 35.42 प्रतिशत कम है, पिछले वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ 72.63 करोड़ रुपए था। कंपनी जुलाई से जून अवधि के वित्तवर्ष के अनुसार कार्य करती है।  

 
बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में एकल आधार पर उसकी शुद्ध आय 509.30 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 539.86 करोड़ रुपए था। हालांकि जुलाई-जून की पूरे वित्त वर्ष की अवधि में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 34.71 प्रतिशत बढ़कर 213.03 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 158.13 करोड़ रुपए था। इसी प्रकार इस दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 4.11 प्रतिशत बढ़कर 2,051.67 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,970.56 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 20 रुपए का लाभांश देने की घोषणा की है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News