मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : पूनियां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 10:33 PM (IST)

जयपुर, 21 अक्टूबर (भाषा) भाजपा के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बुधवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पूनियां ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘कल्याणकारी कृषि सुधार कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को आश्वस्त कर चुके हैं कि एमएसपी जारी रहेगी, मण्डी व्यवस्था भी जारी रहेगी, संविदा खेती में मालिकाना हक किसान का ही रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस द्वारा कृषि कानूनों का विरोध करने के बारे में उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी 2019 में स्वयं के घोषणा पत्र में किये गये वादे से पलटती है, किसानों को भ्रमित कर रही है, पाखण्ड कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस का किसानों के प्रति कोई दृष्टिकोण नहीं है और कृषि कानून का विरोध कर रही कांग्रेस किसानों का भला नहीं चाहती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News