गहलोत बोले- प्रधानमंत्री मोदी की ‘400 पार'' की इच्छा पूरी नहीं होगी, लोकसभा चुनाव में आ सकते हैं चौंकाने वाले परिणाम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 10:17 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘400 पार' की इच्छा पूरी नहीं होगी और लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं। ‘400 पार' का आशय लोकसभा की 400 से अधिक सीट जीतने से है। गहलोत ने मीडिया से कहा, ‘‘400 पार की उनकी इच्छा पूरी नहीं होगी। इसे वे स्वयं भी जानते हैं। इस बार देश में चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं।'' 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2018 के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 31 प्रतिशत जनादेश था जो बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया, लेकिन इसका मतलब है कि 62 प्रतिशत लोगों ने उनके खिलाफ वोट दिया। उन्होंने कहा कि 38 प्रतिशत वाले घमंड कर रहे, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘आप धमकाकर, ईडी-सीबीआई का डर दिखाकर चुनावी बॉण्ड खरीदने के लिए कह रहे हैं, वे जेल जाने से बचने के लिये चुनावी बॉण्ड खरीद रहे हैं। इससे बड़ा घोटाला क्या होगा?'' गहलोत ने कहा,‘‘देश की वित्त मंत्री के पति प्रभाकरण कह रहे हैं कि चुनावी बॉण्ड का यह घोटाला केवल देश का ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है। दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं... कांग्रेस के बैंक खाते पर पाबंदी लगा दी गई, संयुक्त राष्ट्र संघ को बोलना पड़ा, अमेरिका और जर्मनी बोल रहा है।'' 

ताजा सर्वेक्षण में भाजपा और कांग्रेस, दोनों के वोट प्रतिशत में बढ़त से जुड़े सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा का तो कृत्रिम रूप से बढ़ रहा है, लेकिन हमारा (कांग्रेस का) वोट प्रतिशत वास्तविकता में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन का मुख्य उद्देश्य भाजपा को रोकना है.. वरना आगे चुनाव होंगे या नहीं, कुछ पता नहीं है। देश में इतना खतरनाक माहौल बन गया है।'' 

गहलोत ने कहा कि भाजपा सांसद कह रहे हैं कि बाबा साहब आंबेडकर का संविधान बदल देंगे और मोदी जी कह रहे हैं कि बाबा साहब आंबेडकर खुद आ जाएं तो भी इसे नहीं बदल सकते, तो यह क्या है…। गहलोत ने कहा, ‘‘भाजपा सांसद कह रहे हैं कि 400 पार लाओ ताकि हम संविधान बदल सकें... वह खुद कह रहे हैं.. हम नहीं बोल रहे, यह देश के लिए बहुत खतरनाक मामला है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News