समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन 20 अक्टूबर से

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 06:33 PM (IST)

जयपुर, 15 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन व मूंगफली की खरीद के लिये ऑनलाइन पंजीकरण 20 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। 850 से अधिक खरीद केन्द्रों पर मूंग, उड़द व सोयाबीन की खरीद एक नवंबर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवंबर से की जाएगी।

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मूंग के लिए 365, उड़द के लिए 161, मूंगफली के 266 व सोयबीन के लिए 79 खरीद केन्द्र चिह्वित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्ष की तुलना में इस वर्ष 500 से अधिक खरीद केन्द्र खोले गये हैं।

आंजना ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र व खरीद केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को मूंग की 3.57 लाख टन, उड़द की 71.55 हजार टन, सोयाबीन की 2.92 लाख टन तथा मूंगफली की 3.74 लाख टन की खरीद के लक्ष्य की स्वीकृति भारत सरकार ने दी है। पंजीकरण के अभाव में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद संभव नहीं होगी।

आंजना ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए मूंग के लिए 7,196 रुपये एवं उड़द के लिए 6,000 रुपये, मूंगफली के लिए 5,275 रुपये एवं सोयाबीन के लिए 3,880 रुपये प्रति क्विंटलसमर्थन मूल्य घोषित किया है।

प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने बताया कि किसान को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड़ करनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। यदि ई-मित्र द्वारा गलत पंजीयन किये जाते या तहसील के बाहर पंजीकरण किये जाते है तो ऎसे ई-मित्रों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News