राजस्थान में कोरोना वायरस की दैनिक जांच क्षमता बढ़कर 50 हजार हुई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 08:07 PM (IST)

जयपुर, 26 अगस्त (भाषा) राजस्थान ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच क्षमता बढ़ाते हुए अब हर दिन 50000 से अधिक जांच करने की क्षमता हासिल कर ली है।
राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में 51640 जांच प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों में जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं और जल्द ही शेष सभी जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच होने लगेगी।


शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। इसके लिए अमेरिका से दो कोबास-8800 मशीनें मंगवाने का ऑर्डर किया था। पहली मशीन अगस्त के अंत में और दूसरी मशीन अक्टूबर में पहुंच जाएंगी। इन मशीनों के बाद राज्य में 60 हजार से ज्यादा जांच हो सकेंगी।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 75 हजार लोग अभी पृथकवास में हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर हो या मृत्युदर या मरीजों के स्वस्थ होने की दर, इन सभी मानकों में राजस्थान अव्वल खड़ा नजर आ रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News