राजस्थान : विश्व आदिवासी दिवस पर नौ अगस्त को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 06:53 PM (IST)

जयपुर, 31 जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी नौ अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय किया है।

सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों की काफी लम्बे समय से चली आ रही मांग पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय किया है।

उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी लोग धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

अब तक राज्य सरकार की ओर से आदिवासी दिवस के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश घोषित है। अनेक विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस दिन पूरे राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News