राजस्थान विधानसभा में 15 समितियों का गठन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 12:44 AM (IST)

जयपुर, 30 जून (भाषा) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने एक आदेश जारी कर विधानसभा की 15 समितियों का गठन कर उनमे सदस्यों एवं सभापतियों की नियुक्ति की है।
आदेश के अनुसार नियम समिति में वसुंधरा राजे,कैलाश चंद्र मेघवाल, परसराम मोरदिया, भरत सिंह कुंदनपुर, रामलाल जाट, राकेश पारीक, अमीनुद्दीन कागजी, धर्म नारायण जोशी, गौतम लाल एवं संयम लोढ़ा को सदस्य मनोनीत किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष इस समिति के पदेन सभापति होंगे।

दीपेंद्र सिंह सदाचार समिति के सभापति बनाये गये और इसमें वसुंधरा राजे, मेवाराम जैन, हरीश चंद्र मीणा, रोहित बोहरा,संदीप शर्मा, पब्बा राम, पूनिया एवं सूर्यकांता व्यास को सदस्य बनाया गया है।
डॉ. राजकुमार शर्मा को स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति का सभापति बनाया गया है और इसमें अमित चाचण, महेंद्र विश्नोई, मनीषा पवार, रफीक खान, रामलाल मीणा सहित अन्य को सदस्य बनाया गया है।
विशेषाधिकार समिति में शकुंतला रावत को सभापति एवं गंगादेवी, जेपी चंदेलिया,कृष्णा पूनिया, विजयपाल मिर्धा, वेद प्रकाश सोलंकी, प्रशांत बैरवा, संदीप कुमार, बिहारी लाल, रामस्वरूप लांबा, सुमित गोदारा एवं आलोक बेनीवाल को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार अधीनस्थ विधान संबंधी समिति ,याचिका समिति , सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति,प्रश्न एवं संदर्भ समिति,पर्यावरण संबंधी समिति ,पुस्तकालय समिति, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति,पिछडे वर्ग के कल्याण संबंधी समिति ,अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति ,अनुसूचित जाति कल्याण समिति ,अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति का गठन किया गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News