राजस्थान के कोटा में जेईई अभ्यर्थी लापता, सीसीटीवी में जंगल में जाता दिखा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 03:23 AM (IST)

कोटाः राजस्थान में कोटा में एक जेईई अभ्यर्थी पिछले दो दिन से लापता है, जिसे आखिरी बार जंगल की ओर जाते हुये देखा गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश का मूल निवासी रचित सोंध्या एक साल से अधिक समय से कोटा के एक संस्थान से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए कोचिंग ले रहा था। सोंध्या रविवार दोपहर नियमित परीक्षा के लिए जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने छात्रावास से निकाला था। एक सीसीटीवी फुटेज में उसे कैब लेते देखा गया। पुलिस ने बताया कि वह गराडिया महादेव मंदिर पहुंचा जहां से उसे आखिरी बार जंगल की ओर प्रवेश करते देखा गया। 

पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि सोंध्या का बैग, मोबाइल, कमरे की चाबियां और अन्य सामान सोमवार देर शाम मंदिर के पास से बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) टीम तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News