अजमेर दरगाह के खादिमों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह?

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 11:30 PM (IST)

जयपुरः अजमेर दरगाह के खादिमों के संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 13 से 21 जनवरी तक होने वाले उर्स में शिरकत करने अजमेर दरगाह आने वाले जायरीनों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उर्स में शामिल होने के लिए देशभर से जायरीन अजमेर आएंगे। 

खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा, ‘‘हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स 13 जनवरी से 21 जनवरी तक हो रहा है और दुनिया भर से विभिन्न जाति, पंथ और धर्म के लोग इसमें शामिल होने के लिए दरगाह आएंगे। कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे देश में कोई अप्रिय घटना न हो।” 

खादिमों (मौलवियों) ने प्रधानमंत्री को सोमवार को लिखे पत्र में उर्स में जायरीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। चिश्ती ने प्रधानमंत्री को उर्स की मुबारकबाद भी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News