1.30 लाख की रिश्वत के पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 12:04 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप): 1.30 लाख रुपए रिश्वत मामले में सी.बी.आई. द्वारा गिरफ्तार किए गए सैक्टर-7 स्थित मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इम्प्लायमैंट कार्यालय के डिप्टी चीफ कमिश्नर सहित 5 आरोपियों को रिमांड के बाद पुन: जिला अदालत में पेश किया गया। यहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस केस में बठिंडा स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के एम.डी. ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।

 सी.बी.आई. ने सैक्टर-9 की केंद्रीय सदन इमारत में स्थित मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इम्प्लायमैंट कार्यालय के डिप्टी चीफ कमिश्नर, महेश चंद शर्मा, लेबर इन्फोर्समैंट ऑफिसर विवेक नैन, 2 बिचौलियों बठिंडा में निजी कंपनी संचालक गुरमीत सिंह, मुनीष कुमार और बठिंडा की ही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के अखंड राज सिंह को गिरफ्तार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News