चार हजार से अधिक गैस्ट टीचर्स को 24 घंटे का नोटिस

punjabkesari.in Friday, May 22, 2015 - 06:39 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): अपना रोजगार बचाने के लिए जेठ की भरी दोपहरी में सड़कों पर प्रदर्शन करते घूम रहे गैस्ट टीचर्स को हटाने के लिए प्रदेश सरकार ने 24 घंटे का नोटिस जारी किया है। इस पब्लिक नोटिस में विभिन्न स्कूलों में सरप्लस घोषित 4060 गैस्ट टीचर्स के नाम हैं। इन्हें सरकार ने 24 घंटे के अंदर-अंदर अपने विद्यालय प्रमुख को जवाब देने के लिए कहा है कि इनकी सेवाएं समाप्त क्यों नहीं की जाएं। जवाब न देने वालों की सेवा स्वत: ही समाप्त समझ ली जाएंगी। वहीं, जवाब दाखिल करने वाले गैस्ट टीचर्स के संबंध में संबंधित जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारी कानून के अनुसार फैसला लेंगे।

मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक द्वारा वैबसाइट http://harprathmik.gov.in 22 मई की तारीख से आज देर रात यह पब्लिक नोटिस डाला गया है। इस लिस्ट में एस.एस., हिंदी और गणित के अध्यापकों के नाम शामिल हैं। यह बात और है कि कर्मचारियों के मसले पर शुक्रवार को हरियाणा सरकार के मंत्री समूह की बैठक भी होनी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News