8 पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों को उम्रकैद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2015 - 04:27 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): सी.बी.आई. की स्पैशल अदालत के माननीय जज कुलदीप सिंह ने फर्जी एन्काऊंटर के दो मामलों में पंजाब पुलिस के 8 अधिकारियों और मुलाजिमों को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि 16 व्यक्तियों को बरी किया गया है। ट्रायलों के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 

सी.बी.आई. द्वारा इस मामले में सी.बी.आई. के स्पैशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर एच.पी.एस. वर्मा पेश हुए थे और माननीय अदालत ने इस मामले में एडवोकेट वर्मा की दलीलों से सहमत होते हुए 8 व्यक्तियों और मुलाजिमों को सजा सुनाई है। पहले मामले में रिटायर्ड एस.पी. राम सिंह, इंस्पैक्टर अमरीक सिंह, एस.आई. अजीत सिंह, इं. हरभजन सिंह और एस.आई. अजायब सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। उक्त मामले में कुल 15 पुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों को बरी किया गया है।

दूसरे केस में एस.आई. सुखवंत सिंह, ए.एस.आई. राजिन्द्र सिंह, सिपाही नंद सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई गई और फुमल सिंह को बरी कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News