120 करोड़ रुपए की हैरोइन जब्त

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2015 - 03:37 AM (IST)

अमृतसर: बी.एस.एफ. व पाकिस्तान रेंजर्स के बीच आज बी.ओ.पी. मझमियां में हुई मुठभेड़ के दौरान 24 किलो हैरोइन जब्त की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 120 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।  
 
मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी तस्कर भी मारा गया है जो बी.एस. एफ. पर लगातार गोलियां बरसा रहा था और हैरोइन की खेप को भारतीय सीमा में पहुंचाने का प्रयास कर रहा था। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी बी.एस.एफ. व काऊंटर इंटैलीजैंस की तरफ से बी.ओ.पी. डेरा बाबा नानक में चलाए गए संयुक्त ऑप्रेशन के दौरान पाकिस्तानी तस्करों ने बी.एस.एफ. के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी और जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी तस्कर घायल हो गए थे लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स की मिलीभगत के कारण तस्कर गेहूं की खड़ी फसल की आड़ लेकर फरार हो गए थे लेकिन इस बार पाकिस्तानी तस्कर बी.एस.एफ. की गोली से नहीं बच सके। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News