अब शराब की बोतल पर लगेगा 10 रुपए गौ सैस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2015 - 05:13 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): पंजाब सरकार द्वारा राज्य में गौ धन की रक्षा के लिए आगामी वित्त वर्ष से शराब की प्रत्येक बोतल पर 10 रुपए गौ सेवा सहयोग (सैस) लगाए जाने का प्रस्ताव है। 
 
इसके अलावा बीयर की बोतल पर 5 रुपए, सीमैंट की बोरी पर 1 रुपए, बिजली के प्रति यूनिट पर 2 पैसे, मैरिज पैलेसों पर 1 हजार रुपए मासिक, चौपहिया वाहनों पर 400 रुपए तथा दोपहिया वाहनों पर 200 रुपए गौ सेवा सहयोग लगाए जाने का प्रस्ताव है। इस संबंधी जल्द ही विधिवत तौर पर अधिसूचना जारी होगी। उक्त जानकारी पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन कीमती भगत ने आज यहां लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी।
 
भगत ने बताया कि आगामी 6 माह के भीतर राज्य में सड़कों पर कोई आवारा पशु नजर नहीं आएगा क्योंकि सरकार द्वारा 30 करोड़ रुपए की लागत से प्रत्येक जिले में 25-25 एकड़ जमीन पर गऊशालाएं बनाई जा रही हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News