Punjab : सरहंद धमाके की खालिस्तानी आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, जांच एजैंसियां अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 06:32 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गत दिवस पंजाब के सरहंद ईलाके  में रेलवे लाईन पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी आंतकवादी संगठन खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स के मुखी रंजीत सिंह नीटा ने ली है।

इस संबंधी रंजीत सिंह नीटा के हस्ताक्षर वाला एक प्रैस नोट में रंजीत सिंह नीटा ने कहा कि हम यह विस्फोट पैसंजर रेलगाडी में भी कर सकते थे। परंतु हमारा इरादा किसी का जानी नुकसान करना नहीं है। हमारा यह भारत सरकार को एक चेतावनी है। नीटा ने प्रैस नोट में लिखा कि हमारी खालिस्तान की मांग पहले भी थी तथा आगे भी जारी रहेगी। न ही हम आराम से बैठे है तथा न ही बैठने देंगे। खालिस्तान की प्राप्ति तक यह संर्घष जारी रहेगा। हमारे एक्शन सरकार की नींद हराम करते रहेंगे। प्रैस नोट के नीचे रंजीत सिंह नीटा के हस्ताक्षर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News