आस्ट्रेलिया में टूटेगा ओसवाल का आशियाना

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 09:45 AM (IST)

मेलबोर्न: आस्ट्रेलिया के पर्थ में विवादित भारतीय अरबपति पंकज ओसवाल के भव्य आशियाने ‘ताजमहल ऑ-द-स्वान’ को शहर की निकाय ढहाने जा रही है। करों की अदायगी नहीं करने और भवन आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर यह कदम उठाया जाएगा। पंकज ओसवाल पर स्थानीय निकाय का 1,08,000 डॉलर का कर बकाया है और आस्ट्रेलियाई कर कार्यालय ने सम्पत्ति की बिक्री पर रोक लगा दी है। मीडिया की खबरों के अनुसार इसके ढहाने संबंधी अनुबंध को अंतिम रूप दिया जा चुका है और गिराने का काम अगले महीने शुरू हो सकता है।

पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधिका ने पर्थ में उस स्थान पर भारतीय शैली वाला आशियाना बनाने की योजना बनाई थी जहां स्वान नदी दक्षिण-पश्चिम तट से मिलती है। इसमें एक मंदिर, जिम, स्वीमिंग पूल और 17 कारों का पार्किंग स्थल बनाया जाना था। पर्थ में इसे सबसे महंगा घर कहा जा रहा था। इसका निर्माण वर्ष 2010 में तब रुक गया जब ओसवाल का उर्वरक का कारोबार संकट से घिर गया और करों की अदायगी नहीं करने के आरोपों के चलते उन्होंने आस्ट्रेलिया छोड़ दिया। अब वह करोड़ों डॉलर के कर्ज के मामले में आस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड बैंकिंग समूह के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News