महंगे घरों को बेचने के लिए खास तरीके अपना रहे हैं बिल्डर

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2015 - 02:00 PM (IST)

मुंबई: महंगे घरों के लिए खरीदार न मिलने की वजह से बिल्डर अब अनूठे तरीके अपना रहे हैं। प्रापर्टी सलाहकार जोंस लांग लासाले की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिल्डर कई नए तरीके अपना रहे हैं।   
 
मसलन वे अपार्टमेंट का आकार घटा रहे हैं, जिससे उसेे अधिक लागत दक्ष बनाया जा सके। इसमें कहा गया है कि संभावित खरीदारों के लिए प्रमुख शहरों में महंगी आवासीय इकाइयों को आकर्षक बनाने के लिए बिल्डर नवोन्मेषी तरीके अपना रहे हैं। वह यह कदम एेसे समय उठा रहे हैं जब महंगे अपार्टमेंट को बेचना मुश्किल होता जा रहा है।   
 
रिपोर्ट के अनुसार महंगे घरों को बेचनेे में आ रही दिक्कत की वजह से वे प्रति  वर्ग फुट का दाम घटाए बिना छोटे अपार्टमेंट बना रहे हैं और उत्पाद की गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं। जेएलएल ने कहा कि पिछले पांच साल में सभी प्रमुख शहरों में अपार्टमेंट का औसत आकार घट रहा है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News