थाईलैंड-अमेरिका का कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 04:19 PM (IST)

बैंकाकः थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका का वार्षिक कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास आज थाईलैंड की मेजबानी में शुरू हो गया। इसे एशिया-पसिफ़िक क्षेत्र का सबसे बड़ा सैन्य युद्धाभ्यास माना जाता है जिस पर 29 देशों की नजर रहती है।
PunjabKesari
थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा 7 अन्य राष्ट्र सक्रिय सिंगापुर, जापान, चीन, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और दक्षिण कोरिया इसके सक्रिय भागीदार हैं।  इस सैन्य अभ्यास में अमेरिका के सबसे अधिक सैनिक भाग लेते हैं। कोबरा गोल्ड में तीन प्रमुख प्रशिक्षण सैन्य क्षेत्र प्रशिक्षण, मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रशिक्षण शामिल हैं।

PunjabKesari
मिशन के कार्यवाहक प्रमुख अमेरिकी राजनयिक पीटर हैमंड ने मंगलवार को सैन्य अभ्यास के उद्घाटन समारोह में कहा कि 1982 में पहली बार आयोजित किए गए इस अभ्यास का उद्देश्य सहयोग और अंतर-संचालन को मजबूत करना है। इस अभ्यास का समापन 22 फरवरी को होगा। चीन ने पहली बार वर्ष 2015 में इस सैन्य अभ्यास में भाग लिया था जबकि भारत द्वारा 2016 में भाग लिया गया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News