ट्रेन की देरी को लेकर बना दिया अनोखा स्कार्फ, 6 लाख रुपए में हुआ नीलाम

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 02:00 PM (IST)

बर्लिनः ट्रेन में सफर दौरान बुनाई करना कोई अनोखी बात नहीं है लेकिन जर्मनी में ट्रेन के सफर में हुई देरी के कारण बुना गया एक स्कार्फ न सिर्फ पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया बल्कि 7550 यूरो यानि 6 लाख रुपए में नीलाम हुआ है। इस स्कार्फ को क्लाउडिया वेबर नाम की रेलयात्री ने बुना है। क्लाउडिया बावेरियन कंट्रीसाइड के छोटे से कस्बे से म्यूनिख के बीच सफर करती हैं। सालभर पहले मुरम्मत के चलते उन्हें 40 मिनट के सफर में 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया था।
PunjabKesari
इसके अलावा भी कभी-कभी उन्हें ट्रेन की देरी का शिकार होना पड़ता था जिससे उनके मन में एक विचार आया। उन्होंने इस देरी को लेकर एक स्कार्फ बुनना शुरू कर दिया। हर रोज घर आने के बाद वह स्कार्फ में दो लाइन बुनती थीं। जिस दिन ट्रेन पांच मिनट से कम देर होती थी, उस दिन क्लाउडिया स्लेटी रंग के ऊन का प्रयोग करती थीं। उन्होंने आधे घंटे तक की देरी होने पर गुलाबी और इससे ज्यादा की देरी पर लाल रंग के ऊन का इस्तेमाल किया, जिस दिन ट्रेन दोनों तरफ से लेट होती थी, उस दिन भी वह लाल ऊन का इस्तेमाल करती थीं।
PunjabKesari
ट्रेन समय से होने पर सफेद ऊन से बुना। इस स्कार्फ को 'रेल डिले स्कार्फ' नाम दिया गया है। क्लाउडिया की बेटी सारा वेबर एक पत्रकार हैं। उन्होंने एक दिन अपनी मां के बनाए स्कार्फ की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसे 23,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। लोगों की इस प्रतिक्रिया से ही सारा को इसे बेचने और इससे मिले पैसे को रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षा करने वालों की मदद में इस्तेमाल करने का विचार आया। सारा ने कहा, 'लोगों को लगता है कि जर्मनी में ट्रेन कभी लेट नहीं होती। यह सच नहीं है। यही वजह है कि लोगों ने इस स्कार्फ को इतना पसंद किया।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News