जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट, चाकुओं की नोक पर लूटा कैश

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ट्रेनों में सफर के दौरान लूट, चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। राजधानी दिल्ली में ट्रेन में लूटपाट करने की एक और घटना सामने आई है। जम्मू से दिल्ली जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में वीरवार सुबह चाकुओं के दम पर लूटपाट की गई। 
PunjabKesari
लूटपाट की यह घटना 12266 दूरंतो एक्सप्रेस में घटी। जानकारी के अनुसार जम्मू से आ ट्रेन अलसुबह 03:30 दिल्ली के बादली में खड़ी थी तभी AC कोच में हथियारबंद बदमाशों आ गए। इन दौरान बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और चाकुओं की नोक पर यात्रियों से नकदी व मोबाइल फोन छीन लिए। 

PunjabKesari
एक यात्री न इसकी शिकायत भारतीय रेलवे के कम्पलेंट पोर्टल पर डाली। शिकायत के मुताबिक चाकुओं और धारदार हथियारों से लैस 7-10 बदमाश ट्रेन के B3 और B7 कोच में घुस आए। उन्होंने यात्रियों के गले पर चाकू रखकर कीमती सामानों को लूट लिया। 10-15 मिनट तक वे यात्रियों से बैग, कीमती सामान, मोबाइल और गहनों की लूटपाट करते रहे और फिर फरार हो गए। यात्री के अनुसार घटना के समय रेलवे का कोई स्टाफ या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News