यूएस मार्केट टूटे- एशिया मजबूत, डाओ 86 अंक टूटकर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 08:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। कल के कारोबार में डाओ 86 अंक टूटकर बंद हुआ है। आज ब्रिटेन में ब्रेक्जिट डील वोटिंग पर बाजार की नजर रहेगी।कल के कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी तो नैस्डैक में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। टेक और हेल्थ शेयरों के कमजोर प्रदर्शन से बाजार पर दबाव बना है।

यूएस में कंपनियों से कमजोर नतीजों की आशंका है। यूके की संसद में थेरेसा मे के ब्रेक्जिट डील पर वोटिंग आज होगी। इस बीच क्रूड 2 फीसदी फिसला है और ब्रेंट 59 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। चीन में तेल इंपोर्ट घटने से क्रूड पर दबाव है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 86.11 अंक यानि 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 23909.84 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 65.56 अंक यानि 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 6905.92 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 13.65 अंक यानि 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 2582.61 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में तेजी
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में तेजी नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 166.20 अंक यानि 0.82 फीसदी की मजबूती के साथ 20525.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 350.70 अंक यानि करीब 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 26649.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एसजीएक्स निफ्टी 47.50 अंक यानि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 10816.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.31 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.32 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 53.72 अंको यानि 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 9761.94 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News