प्रयागराज के कुंभ की क्या है खासियत ?

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 06:28 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
मकर संक्रांति से प्रयागराज में कुंभ शुरू हो रहा है। बता दें प्रत्येक 3 वर्ष बाद 4 तीर्थों पर कुंभ का आयोजन किया जाता है। इस दौरान हर तीर्थ की बारी 12 साल के बाद आती है। इस साल का कुंभ मेला संगमनगरी प्रयागराज में शुरू होने जा रहा है। लेकिन बहुत कम लोग हैं जो इससे जुड़ी बातें जानते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं

PunjabKesari

कुंभ मेले का महत्व
कुंभ महोत्सव इस साल 2019 में संगमनगरी प्रयागराज में आयोजित किया गया है। ये महोत्सव पौष मास की पूर्णिमा से शुरू होता है जो अपने आप में एक खास महत्व रखता है। आपको बता दें कि कुंभ महोत्सव हर चौथे साल नासिक, इलाहाबाद, उज्जैन, और हरिद्वार में बारी-बारी से मनाया जाता है।

PunjabKesari

प्रयाग कुंभ की खासियत
प्रयाग कुंभ मेला बाकि कुंभ मेलाओं की तुलना में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसके पीछे कुछ आध्यात्मिक कारण हैं। माना जाता है कि यह कुंभ प्रकाश की ओर ले जाता है। ये एक ऐसा स्थान है जहां बुद्धिमत्ता का प्रतीक यानि सूर्य का उदय होता है। मान्ता है कि यहां जिस स्थान पर कुंभ मेले का आयोजन होता है उसे ब्रह्माण्ड का उद्गम और पृथ्वी का केंद्र माना जाता है।

PunjabKesari

पौराणिक क्थाओं के अनुसार मान्यता है कि ब्रह्माण्ड की रचना से पहले ब्रम्हाजी ने यहीं अश्वमेघ यज्ञ किया था। मान्यता ये भी है कि इस यज्ञ के प्रतीक स्वरुप के तौर पर दश्वमेघ घाट और ब्रम्हेश्वर मंदिर अभी भी यहां मौजूद हैं। ये भी एक कारण है जिसके चलते प्रयाग का कुंभ इतना प्रसिद्ध है।

PunjabKesari

किस दिन शुरू होकर किस दिन चलेगा कुंभ
इस साल कुंभ मेला 2019 का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,  जो जनवरी 14 मकर संक्रांति से शुरू होकर मार्च 04 महाशिवरात्री तक चलेगा। हिंदू धर्म के अनुसार मान्‍यता है कि किसी भी कुंभ मेले में पवित्र नदी में स्‍नान या तीन डुबकी लगाने से सभी पाप धुल जाते हैं और मनुष्‍य को मृत्यु-मोक्ष की प्राप्‍ति होती है।
आख़िर बच्चे ज़िद्दी क्यों हो जाते हैं, जानें हैरतअंगेज सच ! (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News