मासिक शिवरात्रि पर करें इस मंत्र का जाप भोले बाबा करेंगे सारे कष्ट दूर

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 02:47 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर शिवरात्रि मनाई जाती है, जिसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है। इस बात से तो सब वाकिफ़ ही होंगे कि पूरे साल में 12 मासिक शिवरात्रि मनाई जाती हैं। साल 2019 की पहली मासिक शिवरात्रि आज यानि 04 जनवरी को मनाई जा रही है। पौष शिवरात्रि पर्व महादेव को अति प्रिय है। ये पर्व पौराणिक काल से ही मनाया जा रहा है। आज के दिन शिवलिंग और शिव परिवार का विशेष पूजन किया जाता है। तो चलिए आज आपको इससे जुड़ी खास पूजन विधि, मंत्र और उपाय के बारे में बताएंगे।
PunjabKesari
पूजन विधि: घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में गुलाबी कपड़ा बिछाएं और उस पर पीतल के कलश में जल, दूध, मूंग, सुपारी, सिक्के डालकर कलश के मुख पर अशोक के पत्तों पर नारियल रखकर रुद्र कलश स्थापित करें। इसके साथ ही पारद शिवलिंग और शिव परिवार का चित्र रखकर विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। पारद शिवलिंग का जल से अभिषेक करें, उसके बाद दूध, घी, शहद व पंचामृत चढ़ाएं। पीतल के दिए में गाय के घी का दीपक करें, सुगंधित धूप करें, गुलाबी फूल चढ़ाएं, चंदन से तिलक करें। मौली, अक्षत, भस्म, दूर्वा, जनऊ, बिल्वपत्र, अक्षत चढ़ाएं तथा मिश्री व पिस्ते का भोग लगाएं।
PunjabKesari
मंत्र: ॐ नमः शिवाय॥

इस मंत्र का जाप सही ढंग से करने पर मन को शांति मिलती है।

अगर सच्चे मन से इस मंत्र का जाप किया जाए तो मन में हिम्मत बढ़ती है।
PunjabKesari
उपायः
शिवलिंग पर सफ़ेद चंदन चढ़ाकर उसके बाद अपने मस्तक पर तिलक करने से लाभ मिलता है।

रुद्र कलश की कपूर जलाकर आरती करने से गुडलक प्राप्त होता है।

शिवालय में जाकर सुगंधित तेल का दीपक करें। ऐसा करने से घर परिवार में से विवाद खत्म होता है।
PunjabKesari
अबीर लगा चांदी का टुकड़ा शिवलिंग पर चढ़ाकर गल्ले में रखने से लाभ मिलता है।
इस छोटे से उपाय से कैसा भी confusion होगा दूर(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News