महादेव के अंश वीरभद्र ने कैसे लिया अवतार ?

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 10:17 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
सोमवार दिनांक 31.12.18 पौष कृष्ण दशमी व चित्रा नक्षत्र में बने सुकर्म योग में रुद्रावतार वीरभद्र का पूजन श्रेष्ठ रहेगा। स्कंद पुराण, शिव महापुराण व देवसंहिता व में वर्णित शिव-पार्वती संवाद के अनुसार कालांतर में ब्रह्मदेव के पुत्र दक्षप्रजापति की पुत्री सती व महादेव के विवाह से दुखी थे। दक्ष ने हरिद्वार के कनखल में महायज्ञ के आयोजन पर अपने दामाद महादेव को आमंत्रित नहीं किया। सती बिना महादेव के ही दक्ष के यज्ञ में चली गई। पिता के घर जब उन्होंने महादेव व स्वयं का अपमान अनुभव किया तो उसने क्रोधवश यज्ञवेदी में कूदकर अपनी देह त्याग दी। देवी भागवत अनुसार सती के आत्मदाह से दुखी उग्र महादेव ने क्रोध में अपने होंठ चबाते हुए बिजली व आग की लपट के समान दीप्त हो रही अपनी एक जटा उखाड़ कर पृथ्वी पर पटक दी जिससे महाभयंकर वीरभद्र प्रकट हुए। महादेव की आज्ञा पर वीरभद्र ने महायज्ञ का विध्वंस कर दक्ष का मस्तक काटकर उसे मृत्युदंड दिया। वीरभद्र के विशेष पूजन व उपाय से शत्रुता का नाश होता है, मुश्किलें समाप्त होती हैं, मान-सम्मान बढ़ता है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में सफ़ेद कपड़े पर चावल की ढेरी पर वीरभद्र का चित्र स्थापित करें और साथ ही पारद का शिवलिंग रखकर विधिवत पूजन करें। पारद शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक कर विधिवत वीरभद्र पूजन करें। गाय के घी का दीप करें, गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, सफ़ेद चंदन चढ़ाएं, चंदन का इत्र चढ़ाएं, मखाने की खीर का भोग लगाएं तथा इस विशेष मंत्र से का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग किसी गरीब कन्या की दे दें।
PunjabKesari
दिन का मुहूर्त: दिन 11:45 से दिन 12:45 तक।

दिन का मुहूर्त: शाम 17:20 से शाम 18:53 तक।

स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ ह्रौं हूं वं वीरभद्राय नमः॥

स्पेशल टोटके: 
मान-सम्मान प्राप्ति के लिए:
वीरभद्र पर सिंदूर चढ़ाएं।
PunjabKesari
मुश्किलों से बचने के लिए: शिवलिंग पर चढ़े मसूर पर्स में रखें।

शत्रुता के नाश के लिए: लाल धागे में पिरोए 6 नींबू वीरभद्र पर चढ़ाएं।

गुडलक के लिए: वीरभद्र पर चढ़े मक्के के दाने लाल कपड़े में बांधकर जेब में रखें।

विवाद टालने के लिए: वीरभद्र पर चढ़ा पपीता 2 बच्चों में बराबर बाटें।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: वीरभद्र पर पीला व लाल कनेर का फूल चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: वीरभद्र पर चढ़े चावल किसी मजदूर को दान करें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: सफ़ेद चंदन की माला से ॐ वीरभद्रेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: रुद्राक्ष की माला से ॐ सर्वकर्मणे नमः मंत्र का जाप करें। 

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं।  
इस छोटे से उपाय से कैसा भी confusion होगा दूर(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News