ममता प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पाल रही हैं : बाबुल सुप्रियो

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 07:53 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में ऐसे समय में ‘प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा’ पाल रही हैं, जब उनके राज्य में ‘राजनीतिक हिंसा’ लगातार जारी है। सुप्रियो पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने दावा किया कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता के हमले में रविवार को भाजपा के एक कार्यकर्ता संदीप घोष की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा,‘यह शर्मनाक है कि ममता बनर्जी दिल्ली में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षा पाल रही हैं जबकि उनके राज्य में राजनीतिक हिंसा निरंतर जारी है।’

PunjabKesariतृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दर्जन से अधिक विपक्षी पार्टियों के उन शीर्ष नेताओं में शामिल थीं जो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए संयुक्त मोर्चा बनाने के प्रयासों के तहत आयोजित बैठक में शामिल हुईं। सुप्रियो ने कहा,‘पश्चिम बंगाल में एक कार्यकर्ता की हत्या दूसरे की हत्या को ढंक देती है। ममता बनर्जी के शासन के छह वर्षों में राजनीतिक हिंसा ने राज्य में माकपा के 34 वर्षों के शासनकाल के दौरान हुई हिंसा को पीछे छोड़ दिया है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस ‘तृणमूल के कैडर’ में तब्दील हो गई है और संदीप घोष की हत्या के मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुप्रियो ने कहा कि लोगों में डर पैदा करने के लिए तृणमूल सरकार पश्चिम बंगाल में भाजपा की प्रस्तावित रथयात्रा को ‘सांप्रदायिक रंग’ दे रही है और उसे बाधित कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News